मुंबई। इस्लामी प्रचारक जाकिर नाइक पर मुंबई पुलिस की जांच में कई गुप्त संपत्तियों का खुलासा हुआ है। मुंबई पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि उसके बैंक खातों में पिछले तीन सालों में 60 करोड़ रुपए जमा किए गए।
बताया जा रहा है कि जाकिर के बैंक खातों में यह रकम तीन अलग-अलग देशों से आई। वहीं पुलिस ने नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं। फिलहाल इन खातों से लेन-देन की जांच चल रही है।
हालांकि अभी यह पता नहीं चल सका है कि ये रकम किस मकसद से जमा की गर्ई। ये बैंक खाते नाईक के एनजीओ से जुड़े नहीं हैं। हालांकि इस सिलसिले में इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के दूसरे अधिकारियों से अभी तक पूछताछ नहीं की गई है।
मुंबई पुलिस की जांच में पता भी चला है कि जाकिर की चार कंपनियां भी हैं, जिसके डायरेक्टर उनके परिवार के अलग-अलग लोग हैं। उल्लेखनीय है कि जाकिर नाईक के बारे में अभी तक सिर्फ यही बात सार्वजनिक थी कि वह डोंगरी स्थित इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के संस्थापक हैं। इसका अलावा उनका एक एजुकेशन ट्रस्ट भी है।