Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Zerodha के फाउंडर Nithin Kamath को स्ट्रोक, डॉक्‍टरों से पूछ डाला ये सवाल

हमें फॉलो करें Nithin Kamath

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 26 फ़रवरी 2024 (16:02 IST)
Nikhil Kamath : इन दिनों स्‍ट्रोक आना मामूली बात हो गई है। चलते फिरते लोगों के साथ ऐसा हो रहा है। दुख की बात है कि फिर रहने वाले लोगों के साथ भी ऐसा हो रहा है।
हाल ही में दिग्गज ब्रोकरेज फर्म जीरोधा के फाउंडर नितिन कामत ने भी कुछ इसी तरह की बात का खुलासा किया है। दरअसल, नितिन को करीब 6 हफ्ते पहले माइल्ड स्ट्रोक आया था। हालांकि उन्होंने इसकी पुष्टि तो नहीं की, लेकिन उनका मानना है कि इसकी कई वजहें हो सकती हैं।
ALSO READ: कासगंज में कॉलेज जाती 18-वर्षीय छात्रा की heart attack से मौत
सोशल मीडिया में लिखा दर्द : नितिन कामत ने अपनी स्‍थिति के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर खुलासा किया। उन्होंने लिखा है कि पिता का निधन, अच्छी नींद नहीं ले पाना, पानी की कमी, थकान और काम के प्रेशर इसकी वजह हो सकती है। उन्होंने लिखा है कि पूरी तरह से ठीक होने में तीन से 6 महीने का समय लग सकता है।
ALSO READ: Indore में PSC की तैयारी कर रहे 18 साल के स्‍टूडेंट की heart attack से मौत, परिजनों ने लगाए आरोप
रिकवरी में लगेंगे छह महीने : नितिन कामत ने अपने ट्वीट में लिखा है कि चेहरे पर भारी झुर्रियां पड़ गई हैं। वह कुछ लिख-पढ़ नहीं पा रहे थे लेकिन अब धीरे-धीरे ऐसा कर पाने लगे हैं। इसके अलावा दिमाग एकदम शून्य हो गया लेकिन अब कुछ चेतना लौटी है। उन्होंने लिखा है कि पूरी तरह से ठीक होने में तीन से छह महीने लगेंगे।

जो फिट है उसे क्‍यों आ रहा स्‍ट्रोक : निखिल कामत ने स्वस्थ रहने पर बहुत जोर देते हैं और इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी एक्‍टिव हैं। ऐसे में स्ट्रोक की खबर ने उन्‍हें परेशान और हैरान कर दिया। उन्‍होंने डॉक्‍टरों से पूछा कि जो व्यक्ति फिट है और खुद की काफी फिक्र करता है, उसके साथ ऐसा कैसे हो सकता है। इस पर डॉक्टर ने कहा कि आपको पता होना चाहिए कि कब गियर थोड़ा डाउन करना चाहिए। हमेशा पैसों से अच्छा स्वास्थ्य नहीं खरीदा जा सकता।
ALSO READ: Heart Attack vs Cardiac Arrest: हार्ट अटैक और कार्डियक अटैक में क्या अंतर होता है?
करते है वर्कआउट : एक ट्वीट में पहले नितिन कामत ने बताया था कि दुनिया के जा सकता। नितिन कामत ने कहा था कि वह सुबह सबसे पहले अपनी पत्नी सीमा के साथ वर्कआउट करने की कोशिश करते हैं और यह उनकी बॉन्डिंग एक्सरसाइज की तरह भी काम करती है। उनकी पत्नी सीमा कैंसर सर्वाइवर हैं।
Edited by Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी ने साधा पूर्व संप्रग सरकार का निशाना, कहा- दशकों तक रेल स्वार्थ की राजनीति का शिकार रही