अन्ना हजारे- दिल्ली सरकार गिरी तो गलत संदेश जाएगा...
रालेगण सिद्धि , गुरुवार, 2 जनवरी 2014 (13:59 IST)
रालेगण सिद्धि। गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे ने गुरुवार को कहा कि जो भी कोई दल केजरीवाल की दिल्ली सरकार को गिराने की कोशिश करेगा, उसका नतीजा उन्हें भुगतना पड़ेगा।केजरीवाल की प्रशंसा करते हुए अन्ना ने कहा कि केजरीवाल की सरकार अच्छा काम कर रही है। अत: उन्हें समर्थन मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि सरकार गिरती है तो देश में इसका गलत संदेश जाएगा और सरकार गिराने वालों को लोकसभा चुनाव में नतीजा भुगतना पड़ेगा।