अब पुलिस में भी महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण!
नई दिल्ली , रविवार, 3 अगस्त 2014 (14:51 IST)
नई दिल्ली। गुजरात सरकार से प्रभावित केंद्र ने सभी राज्यों से पुलिस बलों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने का आग्रह किया है ताकि महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा और अपराध से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों पत्र लिखकर उन्हें गुजरात से प्रेरणा लेने को कहा है जिसने अपने पुलिस बल में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण लागू करने का निर्णय किया है।मेनका ने कहा कि मैंने प्रत्येक मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और कहा है कि कृपया इसका अनुसरण करें। उन्होंने कहा कि इनसे महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामलों से निपटने के लिए प्रभावी तंत्र बनाने का भी संकल्प दोहराया।पिछले महीने गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने घोषणा की थी कि राज्य के पुलिस बल में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया जाएगा। (भाषा)