Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब सड़क से चलेगी दिल्ली सरकार...

Advertiesment
हमें फॉलो करें अब सड़क से चलेगी दिल्ली सरकार...
नई दिल्ली , शनिवार, 18 जनवरी 2014 (19:23 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के साथ टकराव की मुद्रा में आए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल शनिवार को कहा कि यदि कानून मंत्री सोमनाथ भारती के साथ दुर्व्यवहार करने वाले दिल्ली के पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड नहीं किया तो दिल्ली सरकार धरने पर बैठ जाएगी।
FILE

केजरीवाल से एनटीवी के साक्षात्कार में जब यह पूछा गया कि जब एक मुख्‍यमंत्री धरने पर बैठ जाएगा तो सरकार कैसे चलेगी? मुख्‍यमंत्री ने कहा कि हम सड़क से सरकार चलाएंगे। दरी पर बैठक फाइलें साइन करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि देश को बचाना है तो हमें यह करना ही पड़ेगा।

सुशील कुमार शिंदे के बारे में क्या बोले केजरीवाल... पढ़ें अगले पेज पर...


पूर्व गृह सचिव आरपी सिंह द्वारा शिंदे पर लगाए गए आरोप पर केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस ऑटो वालों से रेहड़ी वालों से पैसा वसूलती है। दिल्ली पुलिस का एक ही काम है 'पैसा इकट्‍ठा, खाओ -पिओ और ऊपर पहुंचाओ'। एक मु्ख्यमंत्री के धरने पर बैठने की बात पर आप नेता ने कहा कि गृहमंत्री को मुख्‍यमंत्री के धरने की चिंता है तो उन्हें पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करना चाहिए।

मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस को ईमानदार बनना ही होगा। जब तक दिल्ली पुलिस जिम्मेदार नहीं बनेगी, जनता का भला नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जिस आदमी के खिलाफ जांच करवाई जाती है तो उसे सस्पेंड किया जाता है। ‍यदि उसे सस्पेंड नहीं किया जाता है तो वह जांच को प्रभावित करेगा।

उन्होंने कहा कि आप जांच जल्दी पूरे करें, तीन दिन में पूरी करें, लेकिन तब के लिए तो संबंधित अधिकारी या कर्मचारी को सस्पेंड करें। युगांडा और नाइजीरियाई महिला के बारे में मुख्‍यमंत्री ने कहा कि मैं वहां की महिलाओं की काफी इज्जत करता हूं और इसके लिए मैंने वहां राजदूत से बात करने की भी कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi