अमरसिंह- मुलायम को जीवन भर नहीं छोड़ूंगा...
लखनऊ , मंगलवार, 5 अगस्त 2014 (12:19 IST)
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव अमरसिंह ने मंगलवार को कहा कि वे जीवन भर मुलायमसिंह को नहीं छोड़ेंगे। उल्लेखनीय है कि करीब चार साल बाद अमर और मुलायम एक मंच पर साथ दिखाई दिए हैं। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता जनेश्वर मिश्र की स्मृति में बनाए गए पार्क के लोकार्पण समारोह के लिए अमरसिंह को भी न्योता भेजा गया था। मुलायम के छोटे भाई शिवपाल यादव के पास मंच पर बैठे दिखाई दिए। अमरसिंह ने कहा कि उन्हें किसी आमंत्रण की अपेक्षा नहीं थी। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से मैं मुलायमसिंह यादव को जीवन भर नहीं छोड़ूंगा, लेकिन राजनेता के तौर पर मुलायम से मेरा विरोध जारी रहेगा। ...
और इधर आजम खान नाराज : अमरसिंह की मुलायम से करीबी बढ़ते देखत उत्तर प्रदेश के बड़े मंत्री आजम खान नाराज हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि आजम खान से विरोध के चलते ही अमरसिंह को सपा से निष्कासित किया गया था। आजम खान जनेश्वर मिश्र पार्क के उद्घाटन समारोह में नहीं पहुंचे साथ ही सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित उर्दू अकादमी के पुरस्कार वितरण समारोह में भी वे नहीं पहुंचे थे। वहां उनका साढ़े तीन घंटे तक इंतजार किया गया है।