अमिताभ के साथ लंच की बोली 10 लाख!
बिग बी अक्षय और सलमान को पीछे छोड़ा
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ दोपहर के भोजन की नीलामी के लिए सबसे अधिक 10 लाख दो हजार रुपए की बोली लगाई गई है। इस मामले में बिग बी ने सलमान खान और अक्षय कुमार को पीछे छोड़ दिया।
67 वर्षीय अमिताभ के साथ दोपहर का खाना खाने की नीलामी के लिए जहाँ दस लाख रुपए से अधिक की बोली लगाई गई, वहीं अक्षय के साथ नाश्ता करने की नीलामी पाँच लाख 92 हजार रुपए और सलमान खान के साथ जिम में समय बिताने के लिए तीन लाख 52 हजार रुपए की बोली लगी।
अमिताभ की नीलामी के लिए विश्व भर से 52 निविदाएँ प्राप्त हुईं, जबकि 16 हजार 770 लोगों ने वेबसाइट देखी। वहीं सलमान के लिए भारत, यूरोपीय देशों और अमेरिका से 42 निविदाएँ प्राप्त हुईं, जबकि 15 हजार 804 लोगों ने उनकी वेबसाइट देखी।
अभिताभ के साथ दोपहर का भोजन और सलमान के साथ जिम सत्र की बोली व्हर्लपूल कंपनी ने जीती, जबकि अमेरिका के एक भाग्यशाली प्रशंसक को अक्षय के साथ नाश्ता करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
यह नीलामी ऑनलाइन मार्केटप्लेस द्वारा विश्वभर के दान संगठनों के सहयोग से आयोजित ‘जॉय ऑफ गिविंग वीक’ समारोह का हिस्सा है। इस नीलामी से 27 करोड़ रुपए एकत्र हुए हैं। यह राशि अभिनेता की पसंद के अनुसार दान की जाएगी। (भाषा)