अमेरिका मीडिया ने की मोदी की प्रशंसा
नई दिल्ली , मंगलवार, 5 अगस्त 2014 (09:46 IST)
नई दिल्ली। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेपाल दौरे से वापस स्वदेश लौटने पर अमेरिका मीडिया ने मोदी की प्रशंसा के पुल बांधें हैं।
अमेरिका के न्यूयार्क टाइम्स ने मोदी की शासन कला की तारीफ करते हुए लिखा है कि मोदी के इस दौरे से नेपालवासियों में बहुत उम्मीदें जगी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 50 मिनट के भाषण में कहा था कि मेरा कार्य ना तो आपको निर्देशित करना है और ना ही आपके आतंरिक कार्यों में हस्ताक्षेप करना है क्योंकि नेपाल एक संप्रभु देश है। मोदी की प्रशंसा करते हुए न्ययार्क टाइम्स ने लिखा कि किसी विदेशी नेता ने पहली बार नेपाल के संसद को संबोधित किया तथा वर्षों से लंबित पड़े संविधान निर्माण पर जोर दिया। इसके दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास और रिश्ते मजबूत होंगे। (वार्ता)