भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने मंगलवार को कहा कि अयोध्या में स्वामित्व विवाद पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के आलोक में इस मामले का आमसहमति से समाधान निकालने का माकूल समय आ गया है।
लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने इस मामले में सबसे पुराने याचिकाकर्ता मोहम्मद अंसारी के इस मुद्दे का आमसहमति से बातचीत के जरिए समाधान निकालने के कदम का स्वागत किया।
अदालत से बाहर विवाद के समाधान का पक्ष लेते हुए सुषमा ने कहा कि इस मुद्दे के समाधान का माकूल समय आ गया है। उन्होंने सपा नेता मुलायम सिंह यादव और कुछ मुस्लिम नेताओं के बयान की निंदा की।
कश्मीर मुद्दे पर गृह मंत्री पी. चिदंबरम की आलोचला करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा आजादी, स्वशासन और जम्मू-कश्मीर की स्वायत्ता तीनों माँगों को खारिज करती है। (भाषा)