Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अरविंद केजरीवाल को मिला नया फ्लैट

Advertiesment
हमें फॉलो करें अरविंद केजरीवाल को मिला नया फ्लैट
नई दिल्ली , शनिवार, 18 जनवरी 2014 (15:47 IST)
FILE
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शहरी विकास मंत्रालय ने 3 शयनकक्षों का एक फ्लैट लुटियंस क्षेत्र के तिलक लेन में आवंटित कर दिया है। इसी के साथ उनके लिए उपयुक्त मकान की खोज खत्म हो गई है।

संपदा निदेशालय ने केजरीवाल को तिलक लेन में छठे टाइप का सी-11- 23 नंबर का मकान आवंटित किया है।

पटियाला हाउस कोर्ट के नजदीक इस मकान में 3 शयनकक्षों के अलावा एक ड्राइंग, डायनिंग कमरों के साथ-साथ दो नौकरों के रहने के लिए क्वार्टर्स और आम गैराज की सुविधा है। 1600 वर्गफीट क्षेत्र में फैले हुए इस मकान में लॉन की सुविधा भी है। इसके आसपास में सामुदायिक पार्क भी उपलब्ध है।

दिल्ली सरकार ने शहरी विकास मंत्रालय को दिल्ली के मुख्यमंत्री के रहने के लिए उपयुक्त मकान दिल्ली के बीच में आवंटन करने के लिए आवेदन किया था।

हालांकि दिल्ली सरकार के पास में कुछ बंगले डीडीयू मार्ग और शामनाथ मार्ग पर भी उपलब्ध थे लेकिन केजरीवाल ने दिल्ली के बीच में गोल मार्केट में ही मकान पर प्राथमिकता रखी, क्योंकि गोल मार्केट उनका निर्वाचन क्षेत्र है।

इससे पहले केजरीवाल को भगवानदास रोड पर 2 डुप्लेक्स अपार्टमेंट आवंटित कर दिए गए थे लेकिन इस पर विवाद के चलते उन्होंने इसे नकार दिया था। दिल्ली सरकार ने मकान को लोक निर्माण विभाग को सौंप दिया है। अब इस मकान की देखरेख का जिम्मा इसी विभाग का होगा।

इसी बीच दिल्ली सरकार ने 10 जनवरी तक दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को मोतीलाल नेहरू पैलेस स्थित मकान नं. 3 को खाली करने के लिए एक पत्र जारी कर दिया था। दीक्षित को टाइप 8 बंगला आवंटित है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi