नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस के नेता पछताएंगे कि उन्होंने आप की सरकार बनाने में सहयोग दिया।
अरविन्द केजरीवाल ने एनडीटीवी पर एक साक्षात्कार में कॉमनवेल्थ घोटाले से जुड़े सवाल पर कहा कि मैं पिछले तीन दिनों से कॉमनवेल्थ से जुड़ी फाइलों का अध्ययन कर रहा हूं। इस मामले में कौन फंसेगा यह तो मुझे पता नहीं, लेकिन थोड़ा इंतजार कीजिए किसी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले भी पछताएंगे कि हमने आप की सरकार बनाने में सहयोग दिया।
केजरीवाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में हमारा मुख्य मुकाबला भाजपा से ही होने वाला है क्योंकि दिल्ली जैसा हाल कांग्रेस का पूरे देश में होने वाला है। उसका पूरे देश में सफाया हो जाएगा।