अर्थव्यवस्था के लिए प्रणब की अपील
पूँजी का प्रवाह विकासशील से विकसित देशों की ओर हो
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की आज अपील करते हुए कहा कि वैश्विक स्तर पर पूँजी का प्रवाह अब अतिशेष पूँजी वाले देशों से आवश्यकता वाले देशों की ओर होना चाहिए।
मुखर्जी ने वॉशिंगटन में एक कार्यक्रम में यह बात कही। वहाँ दिए गए व्यक्तव्य की प्रतिलिप यहाँ वितरित की गई है। उन्होंने कहा कि वैश्वीकरण में सभी लोगों को लाभ पहुँचाने की संभावना है। इसके माध्यम से कारोबार में भारी वृद्धि, अधिक विशेषज्ञता और पूँजी का प्रवाह अतिशेष से आवश्यकता वाले देशों की ओर होनी चाहिए।
उन्होंने वित्तीय संकट का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत इससे उबरने में सफ्ल रहा है और अब वह उच्च वृद्धि दर के साथ पूँजी के प्रवाह के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में बढ़ रहा है। उन्होंने भारत-अमेरिका के बीच मजबूत होते संबंध का उल्लेख करते हुए कहा कि इसी के तहत दोनों देशों के बीच परमाणु संधि हुई है। (वार्ता)