नई दिल्ली। भाजपा नेता विजय जौली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने आम आदमी पार्टी के नारे वाली टोपी पहनकर विधानसभा के नियमों का उल्लंघन किया है। हालांकि आज कोई भी विधायक टोपी पहनकर नहीं आया, लेकिन दर्शक दीर्घा में लोग टोपी पहनकर आ गए, जिस पर भाजपा ने आपत्ति जताई।जौली ने कहा कि विधानसभा नियमों के अनुसार कोई सदस्य किसी बिल्ले, झंडे, चिन्ह का प्रदर्शन नहीं कर सकते अथवा ऐसा दर्शाने वाला कुछ पहनकर सदन में नहीं जा सकते।उन्होंने कहा कि केजरीवाल आज विधानसभा के सत्र में वह टोपी पहनकर शामिल हुए जिस पर उनकी पार्टी का नाम लिखा हुआ था। यह स्पष्ट रूप से दिल्ली विधानसभा के नियमों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन है।
अगले पन्ने पर.... प्रोटेम स्पीकर के रवैये पर क्या बोले जौली...
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिना कुछ लिखी हुई टोपी अथवा भगवा या काले कपड़े पहनकर सदन में जाया जा सकता है।
भाजपा नेता ने कहा कि इस पर विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष चौधरी मतीन अहमद की ओर से किसी तरह की आपत्ति नहीं जताना हैरान करने वाला है।