आप ने की अकाली दल की नकल!
नई दिल्ली , बुधवार, 1 जनवरी 2014 (19:42 IST)
अमृतसर। पंजाब में सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा दिल्ली निवासियों को पानी एवं बिजली के बिलों में दी गई राहत कोई नई बात नहीं है बल्कि नई पार्टी ने केवल वही काम किया है जो अकाली पंजाब में पहले ही कर चुके हैं।
पंजाब के कैबिनेट मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया ने दावा कि पंजाब सरकार जनता के हित में नीतियां बनाने के मामले में सभी अन्य सरकारों से काफी आगे है।उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को नकल करने की कोई जरूरत नहीं है, जो काम आप करने की कोशिश कर रही है।
अगले पन्ने पर... आप के 'खुला दरबार' पर क्या बोले मजीठिया...
मजीठिया ने कहा कि आप द्वारा प्रस्तावित खुला दरबार पंजाब में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बाद द्वारा चलाए जा रहे संगत दर्शन कार्यक्रम की नकल है।
उन्होंने कहा कि पंजाब में आटा दाल, विवाह के समय दी जाने वाली आर्थिक सहायता, कैंसर रोगियों का नकदी रहित उपचार, अनुसूचित जाति-ओबीसी के लिए छात्रवृत्तियां, ट्यूबवैल के लिए निशुल्क बिजली जैसी योजनाएं सफलतापूर्वक चल रही हैं। (भाषा)