लंदन के एक नीलामी घर द्वारा महात्मा गाँधी के एक पत्र को नीलाम करने के प्रयास से उठे तूफान के बाद गाँधीजी की बेशकीमती वस्तुओं के महत्व को भुनाने की व्यावसायिक कोशिशें शुरू हो गई हैं। इन्हें इंटरनेट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।
ऐसी ही एक साइट ई-बे पर महात्मा गाँधी के चित्रों वाली चीजों की बिक्री का विज्ञापन देखने को मिलता है। इनमें गाँधीजी के चित्र सहित एक पोस्टकार्ड की कीमत 10 रुपए है। वहीं एक लेदर घ़ड़ी 2 लाख रुपए कीमत में मिल सकेगी, जिसमें डायल पर गाँधीजी का चेहरा उभरा हुआ है। खरीदार अपनी क्षमता और रुचि के अनुसार कोई भी चीज इंटरनेट के माध्यम से खरीद सकते हैं।
गाँधीजी की तस्वीर वाले स्टाम्प : गाँधी टोपी भारतीयों के लिए काफी पहले से आकर्षक रही है। अब उनकी तस्वीर वाली टी-शर्ट, गाँधीजी के स्लोगन वाले कॉफी मग और उनके चित्र वाले स्टाम्प भी लोकप्रिय हुए हैं।
सूत्रों का कहना है कि अब तो गाँधीजी की तस्वीर वाला दो रुपए का नोट भी लोग महँगे दामों में खरीदने को तैयार हैं।
इंटरनेट के जरिए पुराने स्टाम्प की बिक्री करने वाले कोलकाता के एक व्यवसायी अमित चौधरी ने बताया कि उन्होंने सन 1969 के गाँधीजी के 3000 स्टाम्प सेट खरीदे थे, जो आज भारत में उपलब्ध नहीं हैं। चौधरी के अनुसार वे इनमें से अधिकांश स्टाम्प की ऑनलाइन बिक्री कर चुके हैं।