नई दिल्ली। पंजाब के 91 और युवक मंगलवार को विशेष विमान से संघर्ष प्रभावित इराक से लौट आए।
आईजीआई हवाई अड्डे पर यहां पहुंचने वालों में, होशियारपुर के 24, गुरदासपुर के 12, कपूरथला के 10, जालंधर के नौ, अमृतसर के आठ, लुधियाना के सात, पठानकोट और तरणतारण के चार-चार, नवांशहर, संगरूर और रोपड़ के तीन-तीन, मोगा के दो और फतेहगढ़ तथा पटियाला जिलों के एक-एक युवक शामिल हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि प्रकाश सिंह बादल स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं और मुख्य सचिव सर्वेश कौशल से इराक से लौटने वालों को आव्रजन मंजूरी सुगम तरीके से दिए जाने की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।
आईजीआई हवाई अड्डे के आव्रजन विभाग में दिल्ली के पंजाब भवन के दो अधिकारियों को तैनात किया गया है।
इराक से लौटेंगे 200 से अधिक भारतीय : दो सौ से अधिक भारतीयों का समूह संघर्ष प्रभावित इराक से बुधवार को यहां लौट रहा है। इस समूह के साथ, इराक से भारत लौटने वालों की कुल संख्या 2300 पहुंच जाएगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, 200 से अधिक भारतीयों का समूह नजफ से कल दोपहर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगा।
कल आने वालों में करबला में एक इराकी कंपनी में कार्यरत 200 भारतीय श्रमिक शामिल हैं जिनके बारे में पहले कयास लगाए गए थे कि उनका अपहरण हो गया है।
प्रवक्ता ने कहा कि यह श्रम विवाद का मामला है। श्रमिकों ने कंपनी परिसर में नहीं रूकने का फैसला किया जिसके बाद दूतावास अधिकारियों ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए नजफ तक उनकी यात्रा की व्यवस्था की।
प्रवक्ता ने कहा, वे दूतावास में हैं और उनके अन्य लोगों के साथ कल वापस लौटने की उम्मीद है। इराक में सरकारी सैनिकों और अलकायदा समर्थित सुन्नी लड़ाकों के बीच गंभीर संघर्ष शुरू होने से पहले इराक में करीब 10 हजार भारतीय मौजूद थे। (भाषा)