लश्कर-ए-तय्यबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन समेत कई आतंकवादी संगठनों के आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने के लिए नियंत्रण रेखा के उस पार प्रतीक्षा कर रहे हैं।
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि लश्कर-ए-तैयबा, हिज्बुल मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद और हूजी जैसे कई आतंकवादी संगठनों के सदस्य नियंत्रण रेखा के उस पार बैठे हैं और प्रतिदिन सीमा को पार करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रत्येक समूह में आठ से नौ आतंकवादी हैं जो हमारे क्षेत्र में घुसने का मौका तलाशने का प्रयास करते रहते हैं।
उन्होंने कहा कि एकबार वे एक स्थान पर भारतीय सैनिकों के चौकन्नेपन की वजह से घुस पाने में नाकाम रहते हैं तो वे नए सिरे से प्रयास करने के लिए तत्काल दूसरे स्थान पर चले जाते हैं।
सीमा के दूसरी तरफ बड़ी संख्या में आतंकवादी हैं, जो प्रशिक्षित और सशस्त्र हैं। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक उनकी मंशा को नाकाम करने के लिए चौकस और सतर्क हैं। अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी सुरक्षा बल जम्मू-कश्मीर में असुरक्षा पैदा करने के लिए साफ तौर पर आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने में शामिल हैं। (भाषा)