प्रधानमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा भारत-अमेरिका परमाणु करार को मंजूर किए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि देश विवेक की ध्वनि सुनेगा।
गौरतलब है कि कलाम ने भारत-अमेरिका परमाणु करार की पैरवी करते हुए कहा था कि इससे देश के परमाणु कार्यक्रम को बल मिलेगा। उन्होंने इन आरोपों को खारिज कर दिया कि इससे देश की संप्रभुता पर आँच आएगी।
सिंह ने कहा कि कलाम एक विशिष्ट वैज्ञानिक हैं और वे पोखरण परमाणु परीक्षण से भी निकट से जुड़े थे।