गाजियाबाद तक नहीं जाएगी मेट्रो
नई दिल्ली , बुधवार, 16 जुलाई 2014 (15:07 IST)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को स्पष्ट किया कि मेट्रो रेल कॉरिडोर को पूर्वी दिल्ली के वैशाली से उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद शहर तक ले जाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि उत्तरप्रदेश सरकार की ओर से एक पत्र मिला है जिसमें दिल्ली मेट्रो को दिलशाद गार्डन से मोहन नगर होते हुए गाजियाबाद नए बस अड्डे तक ले जाने संबंधी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को मंजूरी देने की बात कही गई है।नायडू ने बताया कि मेट्रो रेल को वैशाली से बढ़ाकर गाजियाबाद तक ले जाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।दिल्ली मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (डीएमआरसी) ने सूचित किया था कि दिलशाद गार्डन से गाजियाबाद नया बस अड्डा तक मेट्रो के विस्तार संबंधी डीपीआर तैयार की गई है।डीएमआरसी ने मंत्रालय को सूचित किया कि इस कॉरिडोर की डीपीआर तैयार करने पर 70 लाख रुपए से अधिक का खर्च आया। (भाषा)