कॉमनवेल्थ गेम्स की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे पुलिस बलों के मुखिया गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि उन्हें अभी भी खेलों के लिए मान्यता-पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।
गृहमंत्री से जब पत्रकारों ने यह पूछा कि खेलों के आयोजन स्थल और खेलगाँव में जाने की उनकी कोई योजना है, इस पर उन्होंने कहा कि मेरे पास अभी भी मान्यता-पत्र नहीं है। चिदंबरम ने स्पष्ट किया कि स्टेडियमों के बाहर और भीतर पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी ताकि खेलों का संचालन सफलतापूर्वक किया जा सके। गृहमंत्री ने कहा कि साइकिलिंग प्रतियोगिता के लिए 12 आयोजन स्थल हैं, जिसमें नोएडा स्थित एक स्ट्रीट वेन्यू भी है।
उन्होंने कहा कि बाकी बचे 11 खेल स्थलों में से 10 को तालाबंदी के लिए सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया है। कुछ संगठनों की ओर से विरोध की योजना के बाबत उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि विरोध करने वालों के दिल में भारत के लिए जगह है। वे खेलों में बाधा पहुँचाने के लिए कुछ नहीं करेंगे। (भाषा)