Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चीनी सीमा में दिखे 500 यूएफओ!

Advertiesment
हमें फॉलो करें चीनी सीमा में दिखे 500 यूएफओ!
नई दिल्ली , सोमवार, 5 नवंबर 2012 (23:17 IST)
जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में चीन सीमा से लगे इलाकों में सैनिकों ने पिछले तीन महीनों में सौ से ज्यादा ‘उड़नतश्तरी’ या यूएफओ देखे हैं।

सेना, डीआरडीओ, एनटीआरओ और आइटीबीपी समेत एजेंसियां अब तक इस चमकीली ‘उड़नतश्तरी’ की पहचान नहीं कर पाई हैं।

सैन्य अधिकारियों ने यहां बताया कि करगिल-लेह से लगे इलाके में तैनात 14 कॉर्प्स ने सेना मुख्यालय को इस संबंध में एक रिपोर्ट भेजी है कि ठाकोंग में पांगोंग सो झील के निकट आईटीबीपी इकाई ने इन यूएफओ को देखा है।

रिपोर्ट के मुताबिक यह तश्तरी चीन की तरफ से आते हुए धीरे-धीरे आसमान की ओर जाकर तीन से पांच घंटे में गायब हो जाती है।

अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की कि ये यूएफओ चीनी ड्रोन या उपग्रह नहीं था। इसकी पहचान के लिए एक खास तरह के रडार उपकरण का भी इस्तेमाल किया गया, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।

सेना के अधिकारियों ने इसकी पहचान नहीं हो पाने पर चिंता भी जाहिर की है। कुछ लोगों का मानना है कि यह चीन का कोई निगरानी उपकरण हो सकता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi