Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जम्मू-कश्मीर में हिमपात, उत्तर भारत ठंड के प्रकोप में

Advertiesment
हमें फॉलो करें जम्मू-कश्मीर में हिमपात, उत्तर भारत ठंड के प्रकोप में
नई दिल्ली , बुधवार, 1 जनवरी 2014 (22:03 IST)
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में भारी हिमपात के कारण बुधवार को दूसरे दिन भी जनजीवन बाधित रहा एवं उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है। घने कोहरे के कारण इस क्षेत्र में विमान, रेल एवं सड़क यातायात में बाधा पहुंची।
FILE

हालांकि राजधानी दिल्ली में लोगों को नये साल पर हाड़ कंपा देने वाली ठंड से थोड़ी राहत मिली। न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। कल यहां न्यूनतम तापतान चार डिग्री दर्ज किया गया था जबकि सोमवार को यह 2.4 डिग्री था।

सभी मौसमों में कश्मीर घाटी को देश के शेष हिस्सों में जोड़ने वाला 294 किलोमीटर लंबा श्रीनगर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग घाटी में भारी हिमपात के कारण बंद रहा। श्रीनगर हवाई अड्डे पर रनवे पर फिसलन होने के कारण न तो कोई विमान उतरा और न ही किसी विमान ने उड़ान भरी।

अगले पन्ने पर... वैष्णोदेवी में कैसा रहा मौसम...


वैष्णोदेवी और पूरे त्रिकुटा पहाड़ी क्षेत्र में भारी हिमपात हुआ। फिर भी हजारों श्रद्धालु नये साल के पहले दिन पूर्जा अर्चना करने वहां पहुंचे।

पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में ज्यादातर स्थानों पर घना कोहरे छाये रहने के कारण विमान, रेल और सड़क यातायात प्रभावित रहा। अमृतसर, हिसार और नारनौल में पारा सामान्य से दो डिग्री नीचे चला गया।

अधिकारियों ने बताया कि घने कोहरे के कारण दृश्यता महज कुछ मीटर तक सिमट गई और कई ट्रेनें निर्धारित समय से काफी पीछे चल रही हैं । मोटरसाइकिल सवारों को बहुत संभलकर गाड़ी चलाना पड़ रहा है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi