ग्रेट शोमैन राजकपूर की बॉबी, प्रेमरोग और सत्यम शिवम सुंदरम जैसी हिट फिल्मों को जल्द डिजिटल बनाया जाएगा।
आरके स्टूडियो ने इसके लिए डिजिटल सिनेमा साल्यूशन के क्षेत्र की अग्रणी कंपनी यूएफओ मूवीज के साथ करार किया है।
आरके स्टूडियो अपनी फिल्मों के मूल प्रिंट की लाइब्रेरी को डिजिटल वाइडस्क्रीन फारमेट में बदलवा रहा है। इससे डिजिटल थिएटरों को प्रोजेक्टर और लाइट के बजाय सीधे सैटेलाइट से आडियो वीडियो तरंगें मिलेंगी और वे हॉल में बड़े परदे पर फिल्में दिखा सकेंगे।
स्टूडियो की फिल्म लाइब्रेरी को डिजिटल बनाए जाने के बाबत राजकपूर के बेटे एवं आरके स्टूडियो संभाल रहे रणधीर कपूर ने कहा डिब्बों में रखी फिल्मों की उम्र कम होती है। बार-बार इस्तेमाल में लाए जाने पर वक्त के साथ उनके प्रिंट की गुणवत्ता में गिरावट आती रहती है।
एकल परदे वाले कई सिनेमा हॉल और मल्टीप्लैक्स ने आरके स्टूडियो से राजकपूर की बनाई सर्वकालिक हिट रोमांटिक और सामाजिक फिल्में दिखाने की अनुमति माँगी है।
कपूर ने कहा कि हमें लगता है कि इन लोकप्रिय फिल्मों को हमेशा संभालकर रखने के लिए उन्हें डिजिटल फार्म में जारी करने का यह सही वक्त है। कुछ फिल्मों से शुरुआत की जाएगी, फिर सभी फिल्मों को डिजिटल बना दिया जाएगा।