Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली में डेंगू खतरनाक नहीं-आजाद

Advertiesment
हमें फॉलो करें राष्ट्रमंडल खेल
नई दिल्ली , रविवार, 26 सितम्बर 2010 (22:07 IST)
FILE
सरकार ने रविवार को कॉमनवेल्थ गेम्स खेलों के दौरान राजधानी में डेंगू फैलने को लेकर की जा रही चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि विषाणु से फैलने वाला यह डेंगू बहुत खतरनाक नहीं है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. गुलाम नबी आजाद ने रविवार को बताया कि डेंगू के रोगियों की संख्या अभी भी बहुत कम है। राजधानी में फैला डेंगू टाइप-3 डेंगू है, जो अधिक खतरनाक नहीं माना जाता।

आजाद ने कहा कि लंका और इंडोनेशिया जैसे देशों में डेंगू के रोगियों की संख्या बहुत अधिक है। लंका जैसे देश में डेंगू के 15 हजार मामले सामने आ चुके हैं और 200 रोगियों की मौत हो चुकी है। इसी प्रकार इंडोनेशिया में डेंगू के 80 हजार मामले सामने आ चुके हैं।

राजधानी दिल्ली में इस मौसम में डेंगू के 2800 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और पाँच रोगियों की मौत हो चुकी है।

आगामी 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे राष्ट्रमंडल खेलों में भाग ले रहे कुछ देशों ने राजधानी में खेलों के दौरान डेंगू के मामले बढ़ने पर चिंता व्यक्त की है।

भारत ने विदेशों से आने वाले सभी पर्यटकों और खेलों में आने वाले लोगों को एक स्वास्थ्य परामर्श जारी किया है और उनसे कहा है कि वे दौरे के दौरान सावधानी बरतें पूरी बाँह के कपड़े पहनें और मच्छर रोधी क्रीम, मैट या कॉयल का इस्तेमाल करें। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi