Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली में पानी महंगा हुआ, सस्ता नहीं-लवली

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली में पानी महंगा हुआ, सस्ता नहीं-लवली
, गुरुवार, 2 जनवरी 2014 (15:47 IST)
FILE
नई दिल्ली। विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करने हुए विधानसभा में कांग्रेस के नेता अरविंदर सिंह लवली ने आम आदमी पार्टी की सरकार का समर्थन किया। उन्होंने सरकार द्वारा बिजली और पानी पर दी जा रही सब्सिडी पर भी सवाल उठाए। अरविंदर सिंह लवली ने कहा...

* जब तक विकास तब तक कांग्रेस को समर्थन।
* बगैर बजट पास हुए सब्सिडी नहीं दी जा सकती।
* कांग्रेस ने उठाया सब्सिडी पर सवाल।
* सोलर एनर्जी पर खर्च 6.50 रुपए प्रति यूनिट।
* दिल्ली में बिजली का खर्च 6 रुपए प्रति यूनिट।
* 200 करोड़ नहीं 315 करोड़ रुपए की सब्सिडी तीन माह की देनी पड़ेगी।
* सब्सिडी दी तो कांग्रेस और आप में अंतर क्या रहा।
* जब दो माह बाद बिजली का बिल आएगा।
* दिल्ली में बहुत कम लोगों के पास पानी के मीटर।
* सस्ती बिजली पर कुल 1350 करोड़ की सब्सिडी।
* भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
* हमारी नियत साफ। हम भेदभाव नहीं करते।
* भ्रष्टाचार मिटाना सत्तारूढ़ पार्टी का दायित्व।
* केजरीवालजी एमसीडी में जहां हाथ डालोगे वहीं भ्रष्टाचार।
* भाजपा एमसीडी के भ्रष्टाचार को भूली।
* केजरीवाल के राज में दिल्ली में पानी महंगा हुआ, सस्ता नहीं।
* जल्दबाजी में फैसला मत लो।
* लोकतंत्र बचाने के लिए दिया केजरीवाल सरकार को समर्थन।
* मोहनचंद शर्मा की पत्नी को कांग्रेस ने दी नौकरी।
* हर्षवर्धन सदन को गुमराह कर रहे हैं।
* लवली ने किया हर्षवर्धन पर पलटवार।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi