बिहार विधानसभा चुनाव में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रचार के लिए नहीं भेजने के सहयोगी दल जदयू के दबाव में आते हुए भाजपा ने चुनाव प्रचारकों की अपनी सूची में उनको शामिल नहीं किया है।
भाजपा ने अपने 40 प्रमुख प्रचारकों की जो सूची चुनाव आयोग को पेश की उसमें मोदी का नाम नहीं है। बिहार विधानसभा के लिए 21 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे छह चरणों के चुनाव के लिए भाजपा नौ या दस अक्टूबर से अपना चुनाव प्रचार शुरू करने जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने चुनाव आयोग को अपने जिन 40 स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी है, उनमें लालकृष्ण आडवाणी, नितिन गडकरी, मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, राजनाथसिंह, मुख्तार अब्बास नकवी और अनंत कुमार आदि के नाम हैं, लेकिन मोदी का नहीं है।
इस सूची में सुशील कुमार मोदी, रविशंकर प्रसाद, राजीव प्रताप रूड़ी, शाहनवाज हुसैन और सीपी ठाकुर के नाम भी शामिल हैं। बताया जाता है कि जदयू के भारी दबाव में नरेन्द्र मोदी को इस सूची में स्थान नहीं मिला है।
भाजपा के समर्थन से बिहार में सरकार चला रही जदयू का कहना है कि नरेन्द्र मोदी के चुनाव प्रचार में कूदने से दोनों दलों के गठबंधन की चुनावी संभावनाएँ आहत हो सकती हैं।
इस साल जून में पटना में आयोजित भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के अवसर पर शहर में मोदी और नीतीश कुमार के हाथ मिलाते फोटो वाले बैनर लगाए जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री ने तीखी प्रतिक्रिया करते हुए भाजपा प्रतिनिधियों के लिए आयोजित भोज को रद्द कर दिया था। (भाषा)