Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नहीं टूटा था राष्ट्रपति के विमान से संपर्क

Advertiesment
हमें फॉलो करें नागरिक उड्डयन मंत्रालय
नई दिल्ली , शुक्रवार, 24 सितम्बर 2010 (13:10 IST)
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को ऐजल ले कर जा रहे विमान का वायु यातायात नियंत्रण से संपर्क कभी नहीं टूटा और एटीसी के मॉनीटर में तकनीकी खराबी आने के तत्काल बाद विमान का संपर्क वैकल्पिक रेडियो फ्रिक्वेन्सी से स्थापित कर दिया गया था।

मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि वैमानिकी नियामक डीजीसीए पूरे मामले की जाँच करेगा।

गौरतलब है कि कल सुबह कोलकाता हवाईअड्डे से विमान राष्ट्रपति को लेकर रवाना हुआ। कुछ ही देर बाद करीब तीन मिनट तक पश्चिमी रडार के मॉनीटर पर कुछ भी नजर नहीं आया।

प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति के विमान का एटीसी से संपर्क कभी नहीं टूटा। एक मॉनीटर में तकनीकी खराबी आ गई जिसके बाद विमान का संपर्क एक अलग फ्रिक्वेन्सी के साथ दूसरे मॉनीटर से कर दिया गया। तीन मिनट बाद, पहले मॉनीटर को भी सुधार लिया गया।

प्रवक्ता का बयान इन खबरों के संदर्भ में था कि राष्ट्रपति के विमान का कोलकाता से ऐजल जाते समय एटीसी से संपर्क टूट गया था।

कोलकाता हवाईअड्डे के सूत्रों ने बताया कि कल हुई इस घटना के बाद एटीसी ने रेडियो सिग्नल के माध्यम से विमान के चालक दल के साथ संपर्क बनाए रखा।

जिस समय पश्चिमी रडार में तकनीकी खराबी आई उस समय विमान उड़ान भरने के बाद बागडोगरा वायुक्षेत्र में था। इसे तत्काल दूसरे मॉनीटर से जोड़ा गया।

सूत्रों के अनुसार, करीब तीन मिनट में इंजीनियरों ने खराबी दूर कर दी। राष्ट्रपति और उनके साथ गए अधिकारी बिल्कुल सुरक्षित थे और मिजोरम की राजधानी पहुँच गए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi