पड़ोस पर विशेष ध्यान देना जारी रखेंगे : सुषमा स्वराज
नई दिल्ली , बुधवार, 23 जुलाई 2014 (18:39 IST)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि एक शांतिपूर्ण और समृद्ध विश्व के निर्माण में अपनी अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारियों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए भारत पश्चिम एशिया से लेकर पूर्वी एशिया तक अपने पड़ोस पर विशेष ध्यान देगा।ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ब्राजील यात्रा के संबंध में लोकसभा और राज्यसभा में अपनी ओर से दिए गए बयान में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को कहा कि अपने कार्यकाल की इस छोटी-सी अवधि में ही हमारी सरकार ने इस नीति को सक्रिय एवं निर्णायक तरीके से अपनाया है।उन्होंने विपक्षी कांग्रेस के यह जोर देने पर बयान दिया कि प्रधानमंत्री को छठे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन पर सदन में एक बयान देना चाहिए जिसमें वे भाग लेने गए थे।कांग्रेस पर पलटवार करते हुए सुषमा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने कार्यकाल में 5 ब्रिक्स शिखर सम्मेलनों में भाग लिया, लेकिन कभी संसद में कोई बयान नहीं दिया गया।बयान देने से पूर्व सुषमा ने कहा कि बयान देने की (ब्रिक्स शिखर बैठक पर) कभी कोई परंपरा नहीं रही है। आज हम एक नई परंपरा शुरू कर रहे हैं।सुषमा ने कहा कि प्रधानमंत्री ब्रिक्स शिखर बैठक के नतीजों से बेहद संतुष्ट हैं और समूह के सदस्य देशों ब्राजील, रूस, चीन तथा दक्षिण अफ्रीका के साथ ही दक्षिण अमेरिकी देशों के नेताओं के साथ हुई मुलाकात से भी वे संतुष्ट हैं। (भाषा)