गांधीवादी अण्णा हजारे ने दिल्ली पुलिस की हिरासत में अनशन शुरू कर दिया है। आज सुबह पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था। टीम हजारे का कहना है कि उत्तरी दिल्ली में जिस स्थान पर हजारे को रखा गया है, वहां उन्होंने अनशन शुरू कर दिया है। वह पानी भी नहीं पी रहे हैं।
टीम हजारे के एक प्रवक्ता ने कहा कि वह अनशन पर हैं। वह पानी भी नहीं पी रहे हैं। हजारे को आज सुबह दिल्ली के मयूर विहार इलाके से उस वक्त हिरासत में ले लिया गया, जब उन्होंने अनशन नहीं करने के पुलिस के आग्रह को मानने से इंकार कर दिया। वह सुबह जेपी पार्क के लिए निकलने वाले थे, जहां निषेधाज्ञा लागू है।
हजारे के अलावा उनके साथी कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी और शांति भूषण को भी हिरासत में लिया गया है।
हजारे ने ऐलान किया था कि ‘कमजोर’ लोकपाल विधेयक को वापस लेने और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त विधेयक पेश करने की मांग के समर्थन में वह अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे। (भाषा)