पाक ने फिर दागी गोलियां, भारत ने दिया जवाब
जम्मू , मंगलवार, 1 जुलाई 2014 (17:43 IST)
जम्मू। पाकिस्तानी सैनिकों ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की भारतीय चौकियों को निशाना बनाया जिससे भारतीय जवानों को जवाबी गोलीबारी करने के लिए मजबूर होना पड़ा।रक्षा विभाग के प्रवक्ता मुनीश मेहता ने सोमवार को बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने कल देर रात करीब 11.45 बजे मेंढर में नियंत्रण रेखा से लगी भारतीय चौकियों पर अत्याधुनिक और छोटे हथियारों से भारी गोलीबारी की।उन्होंने कहा कि सीमा की रक्षा कर रहे भारतीय जवानों ने प्रभावी ढंग से जवाबी गालीबारी की। दोनों ओर से गोलीबारी का सिलसिला रात 11.55 बजे तक चलता रहा।प्रवक्ता ने कहा कि नियंत्रण रेखा के इस तरफ कोई हताहत नहीं हुआ। बीते 27 जून को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ में भीमभर गली-गम्भीर अग्रिम इलाकों में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की थी।पाकिस्तानी सैनिकों ने 17 और 18 जून को साम्बा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। (भाषा)