Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पूरी तरह शांत है ‘राम नगरी’

Advertiesment
हमें फॉलो करें अयोध्या विवाद
अयोध्या , शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2010 (13:43 IST)
राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद संबंधी मुकदमे के फैसले के संभावित असर को लेकर तमाम अटकलों का कल इस मामले में निर्णय आने के बाद पटाक्षेप हो गया और आज ‘राम नगरी’ अयोध्या और फैजाबाद में स्थिति पूरी तरह सामान्य है।

हालाँकि इन नगरों की सड़कों पर सुरक्षा बलों का कड़ा पहरा है, लेकिन स्कूल, कॉलेज तथा बाजार आम दिनों की ही तरह खुले हैं। कल फैसले के दिन नगर में कर्फ्यू जैसी स्थिति रहने के बाद आज आम जिंदगी पटरी पर आती नजर आई।

पिछले कुछ दिनों से अयोध्या पर छाया तनाव और बेचैनी अब काफी हद तक खत्म हो चुकी है।

हालाँकि सुरक्षा के लिए जगह-जगह पर लगाए गए अवरोध एहतियात के तौर पर अब भी लगे हुए हैं, लेकिन लोगों के आवागमन पर कोई रोकटोक नहीं है और इक्का-दुक्का वाहनों को ही तलाशी के लिए रोका जा रहा है।

फैजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर.के.एस. राठौर ने बताया, ‘स्थिति बिल्कुल सामान्य है, लेकिन सुरक्षा में कोई कोताही कतई नहीं बरती जाएगी।’ उन्होंने कहा कि अयोध्या में किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम अगले कुछ दिनों तक बरकरार रहेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi