प्रणब मुखर्जी 'एशिया के वित्तमंत्री'
नई दिल्ली , सोमवार, 11 अक्टूबर 2010 (00:02 IST)
प्रणब मुखर्जी ने इस साल के एशिया के वित्तमंत्री का पुरस्कार जीत लिया है। यह पुरस्कार लंदन के दैनिक ‘इमर्जिंग मार्केट’ द्वारा दिया जाता है।यह दूसरा मौका है जब मुखर्जी को यह सम्मान प्रदान किया गया है। उन्हें 1984 में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ वित्तमंत्री घोषित किया गया था।विज्ञप्ति में कहा गया है कि वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने एशिया के इस साल के वित्तमंत्री का पुरस्कार जीता है। यह पुरस्कार जनता और निजी क्षेत्र के अर्थशास्त्रियों, विश्लेषकों, बैंकरों, निवेशकों और अन्य विशेषज्ञों की ओर से नामांकन पर आधारित है। (भाषा)