प्रधानमंत्री मुझसे ज्यादा सक्षम-राहुल
भोपाल , गुरुवार, 7 अक्टूबर 2010 (00:33 IST)
राहुल गाँधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह को खुद से कहीं ज्यादा सक्षम बताया। लेकिन यह कहकर कि भविष्य के बारे में क्या कहा जा सकता है, उन्होंने लोगों को इस बारे में कयास लगाने का मौका दिया कि क्या कोई युवा व्यक्ति इस अहम पद पर काबिज हो सकता है।राहुल ने कहा कि आप लंबे समय से यह सवाल पूछ रहे हैं? क्या कोई युवा देश का प्रधानमंत्री बन सकता है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री बहुत काबिल हैं। वह मुझसे कहीं ज्यादा योग्य हैं। वह अपना काम बहुत बेहतर तरीके से कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि मेरी जिम्मेदारियाँ यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई हैं और मैं उन्हें पूरा कर रहा हूँ। उनसे पूछा गया कि क्या निकट भविष्य में ऐसी कोई संभावना बन सकती है, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि भविष्य के बारे में क्या कहा जा सकता है।राहुल ने इस बात पर भी जोर दिया कि पार्टी के नेताओं को किसी भी मुद्दे पर अपने विचार प्रकट करते हुए सावधान रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक सीमारेखा बनाई जानी चाहिए, ताकि पार्टी के भविष्य को कोई नुकसान न पहुँचे।हाल ही में कई कांग्रेस नेताओं ने कई मुद्दों पर अलग-अलग विचार दिए थे, इस पर उनका ध्यान दिलाने पर राहुल ने कहा कि मैं कांग्रेस में विचार-विमर्श और सामूहिक तौर पर विमर्श के बारे में एक बात कहना चाहता हूँ। हमारी पार्टी एक खुला मंच है और हम एक स्तर तक बहस की अनुमति देते हैं। तब पैदा होती है, जब इस बहस से पार्टी के भविष्य को नुकसान पहुँचता है और यही वह स्थिति है, जिसके लिए सीमा रेखा खींची जानी चाहिए।’ इसी के साथ उन्होंने स्पष्ट किया ‘कांग्रेस पार्टी मेरी जिम्मेदारी नहीं है। मैं युवा संगठनों के लिए जिम्मेदार हूँ और मैं उन्हीं पर अपना ध्यान केंद्रित रखना चाहता हूँ।’ (भाषा)