प्रियंका को चूमने की इच्छा
नई दिल्ली , गुरुवार, 7 अक्टूबर 2010 (22:19 IST)
न ऐश और ना ही बेबो जब सितारों को चुमने की बारी आई तो एक सर्वे में ज्यादातर लोगों ने ‘देसी गर्ल’ प्रियंका गर्ल को सबसे ज्यादा चूमने के लायक समझा।मर्दो की पत्रिका ‘फैंटसी’ के कराए एक सर्वे में प्रियंका नंबर एक पर रही। 28 साल की इस अदाकारा की फिल्म ‘दोस्ताना’ में सुनहरी बिकनी वाली तस्वीर उनकी पहचान बन गई।मैग्जीन ने बताया कि यह एक कड़ा मुकाबला था लेकिन प्रियंका इस सूची में अव्वल रहीं। रोबोट की सफलता पर सवार ऐश्वर्या इस सर्वे में दूसरे नंबर पर रही, वहीं करीना कपूर को तीसरा स्थान मिला।बॉलीवुड की बांग्ला ब्यूटी बिपाशा बसु चौथे स्थान पर और कैटरिना कैफ पाँचवें पर रहीं। सूची में छठा स्थान ‘आएशा’ स्टार सोनम कपूर ने पाया तो मल्लिका ‘हिस्स’ शेरावत सातवें स्थान पर रहीं। (भाषा)