फेसबुक की सीओओ ने की आईटी मंत्री से मुलाकात
नई दिल्ली , गुरुवार, 3 जुलाई 2014 (20:01 IST)
नई दिल्ली। फेसबुक की मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) शेरिल सैंडबर्ग ने गुरुवार को संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद से मुलाकात की। इस बैठक में दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट तथा सरकार के बीच शिक्षा, ई-प्रशासन तथा स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सामूहिक प्रयासों पर विचार-विमर्श हुआ। सैंडबर्ग ने कहा कि लोकसभा चुनाव में फेसबुक ने जो भूमिका निभाई है उसको लेकर कंपनी काफी रोमांचित है।बैठक के बाद सैंडबर्ग ने कहा, हम लोगों को कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध हैं। हम ई-प्रशासन, शिक्षा जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करना चाहते हैं। प्रसाद ने कहा, सरकार ने कंपनी से आग्रह देने को कहा है कि किस तरीके से दोनों पक्ष इन क्षेत्रों में मिलकर काम कर सकते हैं। प्रसाद ने कहा, प्रधानमंत्री नए मीडिया के समर्थक हैं। हम मिलकर काम करना चाहते हैं क्योंकि इसमें विस्तार की काफी गुंजाइश है। (भाषा)