Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बहुमत सिद्ध हो जाएगा: येदियुरप्पा

मुख्‍यमंत्री को समर्थन मिलने का भरोसा

Advertiesment
हमें फॉलो करें येदियुरप्पा बहुमत समर्थन
बेंगलुरु , शनिवार, 9 अक्टूबर 2010 (16:07 IST)
कर्नाटक में भाजपा के कई विधायकों की बगावत का सामना कर रही बीएस येदियुरप्पा सरकार के भविष्य का फैसला अभी तक अधर में लटका है। सत्तारूढ़ पार्टी और जदएस दोनों के ही नेता गोवा के एक होटल में डेरा डाले असंतुष्टों को अपने पक्ष में करने के प्रयास में लगे हैं।

पर्यटन मंत्री और खनन व्यवसायी जी जनार्दन रेड्डी 14 असंतुष्ट विधायकों से गहन बाचचीत में लगे हैं। इन विधायकों को मनाने और सोमवार को विश्वास मत से पहले पाँच निर्दलीय विधायकों को बेंगलुरु भेजने के अपने प्रयास के लिए वह गोवा में ही डेरा डाले हैं।

भाजपा के एक सूत्र ने संकेत दिया कि बागी विधायक शहर में वापस लौट सकते हैं, लेकिन उन्होंने यह कहने से इंकार किया कि वह 11 अक्टूबर को होने वाले विश्वास मत में पार्टी लाइन का अनुसरण करेंगे और इसके पक्ष में मत देंगे।

सूत्रों ने यहाँ बताया कि असंतुष्ट से वफादार बने रेड्डी जहाँ गोवा में हैं, वहीं जदएस विधायक जहीर अहमद खान ने भी बागियों से गोवा में मुलाकात की।

सरकार बचाने के लिए धर्मस्थलों की शरण में गए येदियुरप्पा ने आज लक्ष्मीनृसिंह स्वामी मंदिर में पूजा अर्चना की और कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि वह विश्वास मत जीतेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि बागी आज शहर लौट आएँगे और मैं विश्वास मत हासिल कर लूँगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi