भाजपा मुख्यालय के बाहर संदिग्ध बैग!
नई दिल्ली , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (10:34 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के 11 अशोक रोड पर भाजपा मुख्यालय के बाहर बुधवार सुबह तीन संदिग्ध बैग मिलने से सनसनी फैल गई। जल्द ही दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया।पुलिस को इस बैग के बारे में सूचना सुबह लगभग आठ बजे मिली। पुलिस बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों को लेकर मौके पर पहुंची। जांचकर्ताओं को बैग में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।इसी दौरान, खुद को भाजपा कार्यकर्ता बता रहा एक दंपति वहां पहुंचा और उन्होंने कहा कि यह बैग उनका है।अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (नई दिल्ली) एसबीएस त्यागी ने कहा कि दंपति ने बैग भाजपा मुख्यालय पर रखा था और खुद वे कुछ खाने के लिए पास के आंध्र भवन में गए थे। तभी किसी ने लावारिस बैग के बारे में पीसीआर को फोन कर दिया।उन्होंने कहा कि पति और पत्नी को पूछताछ के लिए पुलिस चौकी लाया गया था। पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या इस मामले में कुछ भी गंभीर नजर नहीं आ रहा लेकिन वे मामले की जांच कर रहे हैं। (भाषा)