शीर्षक पढ़कर आपको शायद यकीन न हो, लेकिन 4 जनवरी को ऐसा नजारा देखने को मिल सकता है। इन दिनों यह खबर इंटरनेट पर छाई हुई है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 4 जनवरी को धरती की ग्रेविटी जीरो हो जाएगी। 4
जनवरी को सुबह 9 बजकर 47 मिनट पर जीरो ग्रेविटी की स्थिति पैदा होने से लोग भारहीन होकर हवा में उड़ने लगेंगे। इस बात की पुष्टि के लिए ऐस्ट्रोनॉमर पैट्रिक मूर की थ्योरी का हवाला दिया जा रहा है। गौरतलब है कि 4 जनवरी 2014 को धरती पर जीरो ग्रेविटी होने की यह सूचना मूर ने चार दशक पहले दी थी।
अगले पन्ने पर, क्यों उड़ेंगे लोग...
मूर ने 1976 में अपनी इस थ्योरी को अप्रैल फूल बनाने के लिए इस्तेमाल किया था। रिपोर्ट के मुताबिक 4 जनवरी 2014 को सुबह 9 बजकर 47 मिनटर पर हमारे सौरमंडल का ग्रह प्लूटो धरती के सापेक्ष जूपिटर के पीछे से गुजरेगा।
पृथ्वी, प्लूटो और जूपिटर ये तीनों ग्रह एक सीध में होंगे तथा इस दुर्लभ घटना के कारण जूपिटर तथा प्लूटो के संयुक्त गुरूत्वाकर्षण से पृथ्वी की ग्रेविटी पर प्रभाव पड़ेगा और और लोग भारहीन हो जाएंगे। इसी के चलते लोग अपने-अपने देशों में इस घटना का समय जानने में लगे हुए हैं। (एजेंसियां)