भारतीय और अमेरिकी न्यूक्लियर सोसाइटी ने भारत-अमेरिकी परमाणु समझौते के दूसरी वर्षगाँठ के अवसर पर आयोजित एक समारोह के दौरान परस्पर सहयोग बनाए रखने के संबंध में एक सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।
भारत में अमेरिकी महावाणिज्य दूत जनरल पॉल फाम्सबी ने कल शाम यहाँ एक कार्यक्रम आयोजित किया था। कार्यक्रम में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सुशील कुमार शिन्दे और 50 वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल हुए। इस मौके पर विभिन्न देशों के उद्योगपति भी मौजूद थे।
शिन्दे ने अपने संबोधन में भारत और अमेरिका के बीच वर्ष 2008 में छह अक्टूबर को व्हाइट हाउस में किए गए परमाणु समझौते के दो वर्ष की पूर्णावधि पर ब्यौरा प्रस्तुत किया।
फाम्सबी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बहुप्रतीक्षित अगले महीने होने वाले भारत दौरे के कार्यक्रमों की भी जानकारी दी। (वार्ता)