चीन का परोक्ष हवाला देते हुए रक्षा मंत्री एके एंटनी ने बुधवार को कहा कि भारत के पड़ोसी ‘आक्रामक’ गति से सैन्य क्षमता बढ़ा रहे हैं और देश को ‘सतर्क तथा तैयार’ रहने की जरूरत है।
किसी का नाम लिए बिना एंटनी ने कहा कि कुछ राष्ट्र भारत की एकता और अखंडता के खतरे को भड़काना चाहते हैं। उन्होंने मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य के मद्देनजर भू, वायु और समुद्री सीमाओं को सुरक्षित किए जाने की जरूरत पर बल दिया।
रक्षामंत्री ने कहा कि हमारे पड़ोसी देश आक्रामक गति से सैन्य क्षमताओं में इजाफा कर रहे हैं। सफलतापूर्वक ऐसी चुनौतियों का सामना करने के लिए, हमें हर समय बिना कहे सतर्क और तैयार रहने की जरूरत है और इस पर कोई सवाल नहीं लगाया जा सकता। यहाँ फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा वार्षिक स्मृति व्याख्यान में एंटनी ने किसी देश विशेष का नाम नहीं लिया, लेकिन साफ तौर पर चीन के संदर्भ में यह बात कही जो भारतीय सीमाओं के समीप अपनी सैन्य क्षमताओं को बढ़ा रहा है।
रक्षामंत्री ने कहा कि चीन भारतीय सीमा के पास मिसाइल तैनात कर रहा है और सड़क निर्माण कर रहा है तथा हालिया रिपोर्टों से पता चलता है कि वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सैन्य ढाँचे का भी विकास कर रहा है।
एंटनी ने इस बात को रेखांकित किया कि इतिहास की मजबूरियों के साथ सामरिक और भू- राजनीतिक स्थिति ने देश के लिए अलग ही किस्म की चुनौतियाँ पैदा की हैं। रक्षामंत्री ने कहा कि देश की आर्थिक सफलता की कहानी, लोकतांत्रिक राजनीतिक प्रणाली तथा बहुलवादी समाज सराहना और कई देशों के लिए ईर्ष्या का विषय है। (भाषा)