भारतीय संसद को संबोधित करेंगे ओबामा
पाँच नवंबर को भारत पहुँचेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा आठ नवंबर को संसद के दोनों सदनों की बैठक को संबोधित करेंगे। उसके अगले दिन से ही संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो जाएगा।
नौ नवंबर से 13 दिसंबर तक संसद सत्र चलाने का फैसला संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीपीए) ने अपनी बैठक में किया।
ओबामा दोनों सदनों की बैठक को आठ नवंबर की शाम को संबोधित करेंगे। संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा कि सीसीपीए ने राष्ट्रपति से सत्र को नौ नवंबर से शुरू कर 13 दिसंबर तक चलाने की सिफारिश करने का फैसला किया है।
इस बीच खबरों में कहा गया है कि व्हाइट हाउस ने ओबामा की भारत यात्रा निर्धारित समय से दो दिन पहले तय कर दी है और अब वे पाँच नवंबर की रात को भारत पहुँचेंगे। वे मुंबई जाकर आतंकवाद के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करेंगे।
वे मुंबई में छह नवंबर को भारत-अमेरिका व्यापार एवं उद्यमिता शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे और दिल्ली आने से पहले अमृतसर जाएँगे। पिछले साल जनवरी में अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार संभालने वाले ओबामा की यह पहली भारत यात्रा है। इस दौरान वह द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊँचाइयाँ देने की कोशिश करेंगे। (भाषा)