sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मनमोहन की बेटी का कांग्रेस पर हमला...

Advertiesment
हमें फॉलो करें मनमोहन की बेटी
नई दिल्ली , मंगलवार, 5 अगस्त 2014 (13:07 IST)
FILE
नई दिल्ली। अपने अस्तित्व को बचाने के लिए संघर्षरत कांग्रेस के लिए एक और बुरी खबर है। इस बार कांग्रेस पर हमला नटवरसिंह या कोई विपक्षी दल नहीं, बल्कि यूपीए के कार्यकाल में 10 साल तक प्रधानमंत्री रहे मनमोहनसिंह के घर से होने जा रहा है।

दरअसल, मनमोहन की बेटी दमन सिंह ने भी एक किताब लिखी है, किताब का नाम है- Strictly Personal, Manmohan and Gursharan। दमन ने अपनी पुस्तक में लिखा है कि उनके पिता मनमोहनसिंह काफी मजबूत इंसान हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेताओं की हरकतों से वे काफी आहत हुए। हालांकि वे एक मजबूत इंसान हैं और इन सब मुश्किलों से आसानी से उबर गए।

मनमोहन की बेटी के मुताबिक उनके पिता न तो शातिर राजनेता थे और न ही सौदेबाज राजनेता। दमन का कहना है कि जब राहुल गांधी ने सरेआम दागी नेताओं को बचाने वाला बिल फाड़ दिया तो उनके पिता को काफी दुख हुआ था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi