मुझे जिम्मेदारी का अहसास है-अंसारी
नई दिल्ली (वार्ता) , शनिवार, 11 अगस्त 2007 (10:07 IST)
नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने शुक्रवार को कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उस पर वे खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।डॉ. अंसारी ने उपराष्ट्रपति चुने जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वे इससे बहुत खुश हैं तथा उन्हें अपनी जिम्मेदारी का अहसास है। यहाँ अपने निवास पर बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे सभी की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए निभाएँगे।डॉ. अंसारी गुरुवार को उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे तथा सोमवार से उनके राज्यसभा के सभापति के रूप में कार्य शुरू कर देने की संभावना है।पिछले उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत का कार्यकाल 18 अगस्त को पूरा होना था, लेकिन राष्ट्रपति चुनाव में हार के तुरंत बाद उन्होंने 21 जुलाई को ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।हामिद अंसारी उपराष्ट्रपति निर्वाचित