रक्षा सेवा प्रमुख का पद जल्दी सृजित करने के मुद्दे को गंभीरता से लेने की हिदायत देते हुए रक्षा मंत्रालय से संबद्ध संसद की स्थायी समिति ने तीनों सेनाओं के कामकाज में बेहतर तालमेल लाने के लिए रक्षा सचिव के पद को कैबिनेट सचिव या सेना प्रमुख के बराबरी के रैंक पर लाने की सिफारिश की है।
कारगिल समीक्षा समिति की सिफारिशों पर गठित मंत्रियों के समूह की अनुशंसाओं पर अमल की समीक्षा करते हुए संसदीय समिति ने कहा है कि रक्षा सेवा प्रमुख का पद बनाने के बारे में फैसला होने तक तीनों सेनाओं की प्रमुखों की समिति के कामकाज को सुचारु बनाने के लिए गंभीरतापूर्वक विचार किया जाना चाहिए।
समिति ने कहा है कि कारगिल समीक्षा समिति के सिफारिशों पर विचार के लिए बनाए गए मंत्रियों के समूह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद सृजित करने की सिफारिश की थी और संसदीय समिति भी इस बारे में अपनी चिंता व्यक्त कर चुकी है।
समिति ने कहा है कि कारगिल जैसी स्थिति पैदा होने की स्थिति में किसी एक जगह से प्रधानमंत्री या रक्षामंत्री को सैन्य सलाह मिलनी चाहिए। तीनों सेनाओं के प्रमुखों की समिति की व्यवस्था इसी बात को ध्यान में रखकर की गई थी, लेकिन समिति ने कहा है कि इस व्यवस्था में गंभीर खामियाँ देखने में आई हैं।