Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रहमान को इंदिरा राष्ट्रीय एकता पुरस्कार

Advertiesment
हमें फॉलो करें संगीतकार एआर रहमान
नई दिल्ली , गुरुवार, 7 अक्टूबर 2010 (00:00 IST)
सुप्रसिद्ध संगीतकार एआर रहमान और छत्तीसगढ़ के नारायणपुर स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम को संयुक्त रूप से 25वें इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए चुना गया है।

इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार सलाहकार समिति के सदस्य सचिव मोतीलाल वोरा ने बुधवार को यह जानकारी दी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी आगामी 31 अक्टूबर को इंदिरा गाँधी के बलिदान दिवस के मौके पर यहाँ आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार प्रदान करेंगी। पुरस्कार के तौर पर एक प्रशस्ति पत्र और प्रत्येक को ढाई-ढाई लाख रुपए प्रदान किए जाएँगे।

राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना के विचार को बनाए रखने की दिशा में अनुकरणीय योगदान के लिए व्यक्तिगत रूप से या संस्थाओं को यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है। कांग्रेस ने अपने शताब्दी वर्ष में इस पुरस्कार की स्थापना की थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi