Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रामदेव- नरेंद्र मोदी को तभी समर्थन दूंगा, जब...

Advertiesment
हमें फॉलो करें रामदेव- नरेंद्र मोदी को तभी समर्थन दूंगा, जब...
जालंधर , शुक्रवार, 3 जनवरी 2014 (17:38 IST)
FILE
जालंधर। भ्रष्टाचार और कालेधन को देश का सबसे बड़ा मुद्दा बताते हुए योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि आगामी चुनावों में उनका संगठन भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को तभी समर्थन देगा जब वह विदेशों में रखे कालेधन को वापस लाने के बारे में आश्वासन देंगे।

बाबा रामदेव ने कहा, हमारे कई मुद्दे हैं। इनमें कालेधन का मुद्दा सबसे प्रमुख है, क्योंकि विदेशी बैंकों में इतना धन पड़ा है कि अगर वह सब यहां लाया जाए तो देश के प्रत्येक गांव के हिस्से में करोड़ों रुपए आएंगे। इन रुपयों से भारत के प्रत्येक गांव को विकसित किया जा सकता है।

योग के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले रामदेव ने कहा, नरेंद्र मोदी अगर मुझे कालाधन वापस लाने का आश्वासन देते हैं तभी मैं उनको अपना समर्थन दूंगा। हालांकि भाजपा भी कालेधन को वापस लाना चाहती है और व्यक्तिगत तौर पर मोदी ईमानदार व्यक्ति हैं। इसलिए मुझे लगता है कि वे भी इस मुद्दे पर अपनी सहमति जता सकते हैं।


बाबा रामदेव ने बताया कि वे नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एक रैली करने वाले हैं। इससे पहले वे भाजपा नेतृत्व से इन मुद्दों पर बातचीत करेंगे और उनके मुद्दों पर सहमति बनी तभी वह इसी रैली में मोदी को समर्थन देने का औपचारिक ऐलान कर सकते हैं।

और क्या बोले बाबा मोदी और भाजपा के बारे में... पढ़ें अगले पेज पर...


हालांकि बाबा ने इसके साथ ही यह भी कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों भ्रष्ट पार्टी है, लेकिन कांग्रेस और उसके तमाम नेता भ्रष्टाचार में डूबे हैं, लेकिन भाजपा के साथ ऐसा नहीं है। इस पार्टी के कुछ नेता भ्रष्ट हैं लेकिन इसका शीर्ष नेतृत्व बिल्‍कुल साफ-सुथरी छवि का है।

उन्होंने दावा किया, कांग्रेस नेतृत्व और उनके संबंधी पर कई आरोप लगे हैं लेकिन मोदी पर ऐसा कोई आरोप नहीं है। मोदी की राष्ट्रभक्ति और उनकी शुचिता पर कोई अंगुली नहीं उठा सकता है, लेकिन कांग्रेस नेतृत्व के साथ ऐसा नहीं है।

बाबा ने यह भी दावा किया कि भ्रष्टाचार के अलावा देश में बांग्लादेशी घुसपैठ और नकली नोट की समस्या भी एक बड़ी समस्या है। देश में औसतन पांच फीसदी नकली अवाम तथा 12 फीसदी नकली मुद्रा है। नकली अवाम (बांग्लादेशी घुसपैठिए) की संख्या इतनी बड़ी है कि देश के प्रत्येक हिस्से साठ बांग्लादेशी आएंगे।

उन्होंने कहा कि अब सवाल यह है कि प्रत्येक गांव में जब साठ लोग ऐसे होंगे जिन्हें वहां के विकास और अन्य चीजों से कोई मतलब नहीं है तो उस गांव की स्थिति क्या होगी? इसलिए देश को अब इन राजनीतिक विद्रूपताओं और चुनौतियों से निपटना आवश्यक है।

बाबा ने कहा, ये सब हमारे आवश्यक मुद्दे हैं जिन पर हम मोदी और भाजपा नेताओं से बातचीत करेंगे। इसके बाद अगर इन पर सहमति बनती है तो औपचारिक रूप से समर्थन का ऐलान कर दिया जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi