राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और प्रतिबंधित स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) को एक ही पलड़े में रखने के लिए कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी की भर्त्सना करते हुए बुधवार को संघ परिवार ने कहा कि देश की राजनीति में अपना जादू नहीं चलने से वे ‘मानसिक संतुलन’ खो चुके हैं।
भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में देश भर में हुए कई उपचुनावों में कांग्रेस को अपने गढ़ माने जाने वाले क्षेत्रों तक में हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि इन पराजयों ने साफ कर दिया है कि राहुल गाँधी का जादू नहीं चल रहा है और इसके कारण वे अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं।
उधर संघ के राम माधव ने कहा कि राहुल को निरर्थक बयानबाजी करने से पहले अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए। उन्हें आरएसएस और प्रतिबंधित संगठनों के बीच अंतर पता होना चाहिए और कांग्रेस पार्टी के इतिहास का भी पता होना चाहिए, जिस पर पिछले छह दशकों से कट्टरपंथ को बढ़ावा देने का आरोप लगता आया है।
जावड़ेकर ने कहा कि संघ जैसे राष्ट्रवादी संगठन की तुलना सिमी जैसे आतंकी संगठन से करना मानसिक असंतुलन को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि राहुल का यह बयान उनकी ‘राजनीतिक अपरिपक्वता, अज्ञानता और उद्दंडता’ का भी परिचायक है।
भाजपा प्रवक्ता ने राहुल को सलाह दी कि संघ पर कोई बचकाना बयान देने से पहले वह थोड़ा इतिहास पढ़ें और साथ ही अपने भाषण लिखने वाले को बदल लें।
राम माधव ने भी राहुल को सलाह दी कि उन्हें अभी लंबा राजनीतिक सफर तय करना है। उन्हें भारत के बारे में बेहतर ज्ञान होना चाहिए। उन्हें ऐसे बयान देने से पहले और अधिक अध्ययन करना चाहिए। (भाषा)