Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लता ने किया रहमान का बचाव

Advertiesment
हमें फॉलो करें राष्ट्रमंडल खेल
नई दिल्ली , मंगलवार, 28 सितम्बर 2010 (12:26 IST)
FILE
दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों के थीसांग को लेकर आलोचना झेल रहे ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त संगीतकार एआर रहमान का बचाव करते हुए सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने कहा है कि इतने बड़े कलाकार की महज एक गाने को लेकर इस तरह आलोचना उन्हें रास नहीं आ रही।

लता ने कहा कि मैने गाना सुना नहीं है लेकिन मैं रहमान को जानती हूँ। वह बहुत प्रतिबद्ध संगीतकार हैं और एक गाना पसंद नहीं आने से जिस तरह लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं, यह बात मुझे कुछ जम नहीं रही।

उन्होंने कहा कि जिस तरह सचिन तेंडुलकर से हर मैच में शतक की उम्मीद नहीं करना चाहिए उसी तरह यह जरूरी नहीं कि रहमान का हर गीत सुपरहिट हो।

तीन से 14 अक्तूबर तक होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के थीम सांग ‘यारो इंडिया बुला लिया’ को उतनी लोकप्रियता नहीं मिल सकी जबकि पहले दावा किया गया था कि यह विश्व कप फुटबॉल के शकीरा द्वारा गाये मशहूर गीत ‘वाका वाका’ की टक्कर का होगा।

गीत को मिली फीकी प्रतिक्रिया के बाद राष्ट्रमंडल खेलों के संचालन के लिए गठित मंत्रिसमूह ने रहमान को इसमें कुछ बदलाव करने के लिए कहा था।

रहमान के साथ ‘जिया जले’ (दिल से), ‘ओ पालनहारे’ (लगान) और ‘लुका छिपी’ (रंग दे बसंती) जैसे कई नायाब गीत दे चुकी लता का कहना है कि संगीत में बड़े-बड़े फनकार भी गलती कर जाते हैं और हर बार उनसे सुपर डुपर हिट की अपेक्षा करना गलत है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi