लश्कर बना सकता है महिलाओं को मोहरा
भारतीय सेना की रिपोर्ट में खुलासा
खुफिया जानकारी के अनुसार खतरनाक आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा प्रशिक्षित महिला आतंकियों की मदद से कश्मीर घाटी में हिंसक प्रदर्शन करने वालों के साथ मिलकर किसी बड़ी हिंसक घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
सेना की एक संक्षिप्त रिपोर्ट में शुक्रवार को कहा गया है कि विभिन्न खुफिया जानकारियों के अनुसार लश्कर से जुड़े आतंकी प्रदर्शनकारियों के साथ मिलकर हिंसा को अंजाम दे सकते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार एक गुप्त सूचना में कहा गया है कि लश्कर ने इस बाबत लश्कर कमांडरों से अनुमति माँगी है वह विरोध प्रदर्शन के दौरान सीमा पार से आए हथगोले और आईईडी का प्रयोग कर व्यापक पैमाने पर मौत का तांडव खेल सके और इस तरह हिंसा को और हवा दे सके।
लश्कर अपने नापाक इरादों को अंजाम देने के लिए सुरक्षा बलों के शिविरों और चौकियों के करीब हिंसक कार्रवाई करना चाहता है ताकि उग्र प्रदर्शन झेल रहे सुरक्षा बलों को जवाबी कार्रवाई के लिए मजबूर किया जा सके।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस काम के लिए लश्कर उच्च प्रशिक्षित महिला आतंकियों की मदद लेने की योजना बना रहा है, जिन्हें विस्फोट करने में महारत हासिल है। लश्कर की यह नई रणनीति है ताकि अधिक से अधिक लोगों को हिंसा का शिकार बनाया जा सके।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि लश्कर के स्थानीय कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वे आतंकी महिलाओं सहित समाज के कमजोर वर्ग की महिलाओं को हिंसक प्रदर्शन में शामिल करे।
गौरतलब है कि 11 जून को आँसू गैस के गोले के खोल की चपेट में आने से श्रीनगर के राजौरी कदल में एक 17 वर्षीय किशोर की मौत के बाद से कश्मीर घाटी हिंसा की चपेट में है। (भाषा)