Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लालू यादव ने माँगा हेमा से रोल!

Advertiesment
हमें फॉलो करें बिहार लालू यादव हेमा फिल्म
नई दिल्ली (वार्ता) , शनिवार, 11 अगस्त 2007 (10:12 IST)
रेलमंत्री लालूप्रसाद यादव ने बॉलीवुड में ड्रीमगर्ल के नाम से मशहूर हेमा मालिनी से फिल्मों में काम माँगा है।

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद भवन में शुक्रवार को वोट डालने के बाद संयोग से यादव, हेमा मालिनी और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी एक साथ बाहर निकले। अपनी चुहलबाजियों के लिए मशहूर यादव ने अपने विनोदी व्यवहार का नमूना देते हुए श्रीमती हेमा मालिनी से जो कि भाजपा सांसद भी हैं, कहा- मैं फिल्मों में काम करना चाहता हूँ, मुझे काम दिलाओ।

इस पर हेमा मालिनी ने कहा- ठीक है, नकवीजी कहानी लिखते हैं। वे कहानी लिख देंगे और मैं फिल्म बना दूँगी। यादव इस जवाब पर कहाँ चूकने वाले थे, तपाक से कहा- पर फिल्म में आप भी एक्टिंग करेंगी। इस पर उन्होंने कहा कि देख लेंगे।

स्मरणीय है कि यादव ने एक भोजपुरी फिल्म में काम भी किया है तथा हेमा मालिनी से वे इस कदर प्रभावित हैं कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए एक बार यह बयान भी दिया था कि वे बिहार की सड़कें हेमा मालिनी के गाल की तरह बनवा देंगे।

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री रह चुके नकवी भी कई कहानियाँ लिख चुके हैं। अब देखना है कि नकवी द्वारा लिखित कहानी पर हेमा मालिनी कब फिल्म बनाती हैं, जिसमें वे यादव के साथ परदे पर दिखेंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi